मुख्य आरोपी का घर फूंका, 4 गिरफ्तारियां और सजा-ए-मौत दिलाने का भरोसा... क्या केंद्र सरकार दिलाएगी इंसाफ

 मणिपुर हिंसा के दिल-दहला देने वाले वीडियो से देश स्तब्ध है. दो महिलाओं से सरेआम हुई दरिंदगी के अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. एक समुदाय विशेष के हुजूम पर महिला की निर्वस्त्र परेड कराने और गैंगरेप करने का आरोप है. इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से की...    की बात है. उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा है


मणिपुर में हिंसा के बीच हैवानियत की घटना से पूरा देश शर्मशार है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने से देशभर को गुस्से में देखा जा रहा है. इन ... महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया गया है. संसद में मानसूत्र सत्र के पहले दिन की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई है. सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय महिला  आयोग ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इस बीच, शुक्रवार को नाराज भीड़ ने हैवानियत के मुख्य आरोपी का घर जला दिया है. घटना चेकमाई इलाके की है.


बता दें कि मणिपुर के कांगपोकपी जिले के एक गांव में कुकी-जोमी समुदाय की दो महिलाओं से दरिंदगी का एक वीडियो बुधवार को वायरल हुआ था. ये घटना 4 मई की बताई गई है. इस मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से 18 मई को शिकायत की गई थी और पुलिस ने 21 मई को एफआईआर दर्ज कर ली थी. लेकिन, आरोपियों की गिरफ्तारी ढाई महीने बाद भी नहीं की गई थी. दो दिन पहले मामला सामने आया और देशभर में नाराजगी बढ़ी तो मणिपुर पुलिस एक्शन में आई और 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


.

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच बीते ढाई महीनों से जारी हिंसक संघर्ष के बीच बीते बुधवार मणिपुर की दो महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न का एक भयावह वीडियो सामने आया है.

गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब संसद के मॉनसून सत्र से पहले मीडिया से बात करने आए तो उन्होंने भी मणिपुर की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनका हृदय पीड़ा से भरा हुआ है.

पीएम मोदी ने कहा कि देश की बेइज्जती हो रही है और दोषियों को बख़्शा नहीं जाएगा. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी ने मणिपुर में जारी हिंसा पर कुछ कहा है. विपक्ष मणिपुर पर पीएम मोदी के न बोलने को लेकर लंबे समय से सवाल उठा रहा था.

मणिपुर पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया है कि ये महिलाएं बीती चार मई को मणिपुर के थोबल ज़िले में यौन उत्पीड़न की शिकार हुई थीं.

मणिपुर पुलिस ने बताया, ''ये घटना चार मई की है. इसमें अपहरण, गैंगरेप और हत्या का मामला अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज किया गया है. मामले में जांच शुरू हो गई है. पुलिस दोषियों को पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है.''

 

No comments

Powered by Blogger.